Madhubani News : जयनगर में रिक्शा-तांगा यूनियन (AICCTU) की एक अहम बैठक आयोजित की गई. मोहम्मद शौकत की अध्यक्षता में स्टेशन परिसर में आयोजित इस बैठक में चालकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं. सीपीआई-एमएल की ओर से आयोजित ‘बदलो बिहार महाजुटान’ कार्यक्रम के समर्थन में ड्राइवरों ने रैली निकाली. रैली तांगा स्टैंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों शहीद चौक, मेन रोड, भेलवा चौक, पटना गद्दी चौक से होते हुए वापस तांगा स्टैंड पर समाप्त हुई.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सभी चालकों ने 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस महासम्मेलन में अपने परिवार के साथ भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में साविर शौकत, दुखरन दास, सुरेंद्र राम, सुन्नत, छोटू मुस्तफा, सहजाद, नईम और ब्रह्मदेव राम सहित दर्जनों चालकों ने भाग लिया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
पिंकी झा | मधुबनी











