Madhubani: जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन स्कूल परिसर में आयोजित भव्य “मिथिला महोत्सव” के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी कैडेटों की तैनाती की गई। यह आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में संपन्न हो रहा है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कैडेट सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर से सिकंदर कुमार मंडल के नेतृत्व में 15 कैडेट तथा डी.बी. कॉलेज, जयनगर से शिवम कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 कैडेटों को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। इन कैडेटों की दक्षता एवं कार्यक्षमता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कमांडिंग अफसर से कुल 30 कैडेटों की तैनाती का अनुरोध किया था। इस अनुरोध को स्वीकारते हुए 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने तत्काल आदेश जारी किया।
इन एनसीसी कैडेटों की जिम्मेदारी होगी कि वे मिथिला महोत्सव के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उनकी तैनाती से आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे आगंतुकों को भी सहज एवं सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके।
Also Read: Dadai Dubey Passes Away: पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन, सर गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस
जिला प्रशासन एवं महोत्सव आयोजकों ने एनसीसी कैडेटों की तत्परता और अनुशासन की सराहना की है। महोत्सव के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए यह कदम काफी अहम साबित हो रहा है।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट