Madhubani: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), जयनगर की सीमांत चौकी पिपरौन के जवानों ने तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 मार्च 2025 को शाम 6:30 बजे सीमा स्तंभ संख्या 284/35 के पास भारतीय क्षेत्र में की गई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जब्ती का विवरण:
एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड कफ सिरप (ओनेरेक्स, 100 एमएल) की 40 बोतलें और एक टाटा इंडिगो (चार पहिया) वाहन जब्त किया। जब्त वाहन की पंजीकरण संख्या बीएई-2295 है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान नेपाल के जनकपुर सिंधुल जिले के निवासियों के रूप में हुई है।
- गिबन डोटेल (27 वर्ष), पिता का नाम बिस्तर प्रकाश डोटेल, गांव तिनपाटन-10
- निलेन्द्र कुमार करण (46 वर्ष), पिता का नाम राजवंशी लाल करण, गांव दुधली-10
अवैध तस्करी पर सख्त नजर
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना को सौंप दिया गया। इस सफलता पर एसएसबी टीम की सराहना करते हुए उप कमांडेंट (प्रचालन) संतोष कुमार निमोरिया ने टीम के जवानों को बधाई दी।
एसएसबी, 48वीं वाहिनी, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस कार्रवाई को जवानों की सतर्कता और समर्पण का परिणाम बताते हुए कहा,
“एसएसबी सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमारी नजर हर समय सतर्क रहती है। हमारी टीम हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।”
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की सतर्कता और मुस्तैदी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने में प्रभावी भूमिका निभा रही है।
Also Read: Patna News: नीतीश सरकार ने बिहार के 1.11 करोड़ लोगों को दी खुशखबरी
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट