Madhubani Stadium : मधुबनी स्टेडियम का आधुनिक तरीके से निर्माण कार्य को लेकर टेंडर की प्रक्रिया हुआ जारी मधुबनी विधायक समीर महासेठ (Madhubani MLA Sameer Mahaseth) ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताएं की मधुबनी स्टेडियम (Madhubani Stadium) का निर्माण होने से युवा खिलाड़ियों की मैदान के अभाव में जो खेलने में कठिनाई होती थी.अब नहीं होगी
1 साल के अंदर स्टेडियम बनकर होगा तैयार। आधुनिक तरीके से स्टेडियम का होगा निर्माण लगभग 20 करोड़ की लागत से बनेगी मधुबनी स्टेडियम। मधुबनी विधायक ने सिंघानिया चौक (Singhania Chowk) से सुरी स्कूल तक सड़क निर्माण एवं तेरह नंबर रेलवे गोमती पर ओवर ब्रिज की मांग सरकार से किया किया। सड़क एवं रेलवे गोमती की अभाव में शहर में जाम की समस्या लगातार बना हुआ रहता है.
Also Read : Samastipur-Muzaffarpur रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से इलाके में हड़कंप