Madhubani: मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में गुरुवार को युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष साह ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह एवं शिक्षक कैलाश पासवान उपस्थित रहे। उन्होंने नए सदस्यों को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित किया।
युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि पार्टी पूरे मधुबनी जिले के प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में सदस्यता अभियान चलाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा जदयू से जुड़ सकें और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और युवा शक्ति इसमें अहम भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों से आए कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में राजू पासवान, नागेश कुमार गुप्ता, कार्तिक कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, शाहिल पासवान, संदीप यादव, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा कुमार राय, अभिषेक पंजियार, धर्मेंद्र यादव, मनीष कुमार यादव, अशोक कुमार और प्रेम पासवान सहित कई अन्य युवा शामिल रहे।
Also Read: Sarhasa News: सहरसा में सड़क हादसे में तीन घायल और एक बच्ची की मौत
इस अभियान के सफल आयोजन से क्षेत्र में जदयू की लोकप्रियता को मजबूती मिली है और युवा वर्ग का झुकाव पार्टी की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट











