Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा स्थित महामाया मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद के रूप में हुई है। इल्ताफ उर्फ आफताब (पिता-मो. खोबारी) और मो. सहनवाज़ (पिता-मो. मुन्ना बावर्ची), मेहंदी हसन चौक, ब्रह्मपुरा निवासी।
मुजफ्फरपुर नगर एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि 9 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने महामाया मंदिर से पीतल की घंटियां, पूजन सामग्री, जेनरेटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था. इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाना कांड संख्या 175/25 दर्ज किया गया था. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी के साथ टीम ने मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर तेजी से जांच की. नतीजा यह हुआ कि 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उनके पास से दो पीतल की घंटी, एक होंडा जनरेटर, वह गाड़ी जिस पर चोरी का सामान ले जाया गया था, के साथ एक पीतल की बाल्टी, लोटा, चापड़ी, दीपक, कटोरा, घंटी, नल और अन्य पूजा सामग्री बरामद की गई। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के मुताबिक घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा बस स्टैंड के वर्चस्व की लड़ाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता