Mahashivratri 2025 : मधुबनी जिले के जयनगर में नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर सभी के कल्याण के लिए मेन रोड स्थित शान गली में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री श्री 108 श्री सीताराम नाम अष्टयाम एवं भक्ति भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं द्वारा जय सियाराम, जय वीर हनुमान हर हर महादेव के नारे के साथ हाथों में ध्वज लेकर बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते अनुष्ठान स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जुलूस पूजा स्थल से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए पवित्र मां कमला नदी पहुंचा. मां कमला की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद जुलूस में शामिल श्रद्धालु कलश में जल भरकर अनुष्ठान स्थल के लिए रवाना हुए।
जुलूस में शामिल श्रद्धालु जय सियाराम हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे। जय श्री राम के नारे से इलाका गूंज रहा था. कलश शोभा यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अनुष्ठान स्थल पर पहुंची। पूजा स्थल पर पंडित राजू तिवारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित कराया गया। कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस कार्यक्रम के उद्घाटन अतिथि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा, डीएसपी विपल्व कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, पूर्व वार्ड पार्षद शांति देवी, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल मुखिया समेत अन्य अतिथियों व आयोजकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर धार्मिक अनुष्ठान अष्टयाम का उद्घाटन किया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पाग एवं दुपट्टा से स्वागत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिमय भजन कीर्तन, श्री सीता राम नाम जप, जय जय जय सीताराम, गौड़ी शंकर जय हनुमान जय घोष, विभिन्न मंडलियों द्वारा नृत्य एवं गायन भजन कीर्तन के साथ की गई।
आयोजकों ने कहा कि भगवान की आराधना का सबसे आसान तरीका भजन कीर्तन है। विगत वर्षों के भांति ईस वर्ष भी सभी के सहयोग से दो दिवसीय भव्य अष्टयाम,विशेष पूजा,पाठ,हवन,रामायण पाठ,विभिन्न मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन,देवी-देवताओं की झांकिया,महा भंडारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सभी के शुभ मंगल की कामना, सर्व कल्याण,विश्व मे शांति बना रहे,व्यापार में बढ़ोतरी,विश्व मे शांति,मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारा,प्रेम,सद्भाव,महामारी व विपदाओं से बचाव को लेकर यह दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं।
पूजा स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र है. इस अवसर पर लाल बाबू राऊत, विजय मोहन, गोपाल राऊत, अभिषेक राऊत, संटू नायक, सुमन यादव, बिक्की कुमार, आयुष कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, गोस्वामी राऊत, रोहित यादव, पप्पू शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु सार्वजनिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।