Gumla News: गुमला सदर थाना क्षेत्र के दुंदुरिया कॉलोनी में सुबह गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया. गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण लगी आग में झुलसने के बाद रिम्स में इलाज के दौरान 48 वर्षीय गौरी ओरांव की मौत हो गई, जबकि उनके पति 58 वर्षीय रंथु ओरांव गंभीर रूप से झुलस गए हैं और रिम्स के आईसीयू में भर्ती हैं. घटना सुबह की है जब दंपति ने गैस सिलेंडर से रिसाव देखा। पत्नी ने चूल्हा जलाया और नाश्ता बनाने लगी, जबकि पति लीकेज की जांच करने लगा। तभी माचिस जलाते ही सिलेंडर में आग लग गयी और दोनों झुलस गये. आग की लपटों से घर की छत फट गयी और पास के इमली के पेड़ में भी आग लग गयी.
गंभीर रूप से झुलसे दंपती को पहले गुमला सदर अस्पताल और फिर रिम्स भेजा गया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने गैस एजेंसियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना लीकेज जांच के ही सिलेंडर की आपूर्ति कर दी जाती है. लोगों ने जिला प्रशासन से गैस एजेंसी संचालकों पर कार्रवाई करने और लीकेज की जांच अनिवार्य करने की मांग की है.
Also Read: रवि किशन को मिलेगा “संसद रत्न पुरस्कार 2025”, लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान