Seraikela News: खबर सरायकेला से हैं जहां सरायकेला जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जिला खनन विभाग द्वारा चांडिल एवं तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर थाना प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस निरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य खनिजों के वैध एवं पारदर्शी परिवहन की निगरानी कर अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।अभियान के दौरान खनिज लदे वाहनों को रोका गया तथा उनके परिवहन अभिलेख, चालान व मात्रा की विधिवत जांच की गयी.
इसी क्रम में चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानागी में अवैध रूप से बालू परिवहन करते पाये गये हाइवा वाहन संख्या जेएच05ईबी-1277 को जब्त कर संबंधित थाने को सौंप दिया गया. उक्त वाहन के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानून के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला खनन विभाग पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन या खनिज परिवहन की किसी भी गतिविधि को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Jharkhand News: डुमरी विधायक जयराम महतो की अचानक बिगड़ी तबीयत, जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा