Delhi News: 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम लेकर लाल किले के अंदर पहुंच गई. सुरक्षा चूक के चलते ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
डीसीपी राजा बांठिया ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए थे. 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए ड्रिल की गई. इसी बीच पुलिसकर्मी डमी बम लेकर लाल किले पर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के चलते लाल किला आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है, जिससे सुरक्षा में चूक गंभीर मामला है. निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read: Satyapal Malik Death: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, आरएमएल अस्पताल में ली आखिरी सांस