Bagaha News : सोशल मीडिया की लत और वर्दी की गरिमा को नजरअंदाज करना एक बार फिर एक महिला कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। बगहा थाना परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में तैनात एक महिला सिपाही द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी का रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला कांस्टेबल ‘पापी प्रिया’ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से एक्टिव थी और इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो और रील्स पोस्ट कर रही थी. इनमें से कई वीडियो ड्यूटी के दौरान और वर्दी में शूट किए गए थे। यह बात संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले की जांच करायी, जिसमें आरोप सही पाये गये.
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि उक्त महिला सिपाही द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है. इससे पहले भी एक महिला कांस्टेबल को वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित किया जा चुका है. उस वक्त चेतावनी भी दी गई थी कि भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एसपी सरोज ने कहा कि पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है और इसमें कार्यरत प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है कि वे वर्दी की गरिमा एवं मर्यादा का पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही, खासकर सोशल मीडिया पर वर्दी का दुरुपयोग, विभाग की छवि खराब करता है. इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है.
Also Read : MGM Incident Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
निलंबन के बाद अब उक्त महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही या अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ताकि विभाग में अनुशासन कायम रह सके.