Muzaffarpur News: अब मुजफ्फरपुर के लोग भी विदेशी आम का स्वाद चख सकेंगे. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur ) के कफेन में बुधवार को आम महोत्सव मनाया गया. बिहार नर्सरी मेन एसोसिएशन द्वारा मुजफ्फरपुर के दरियापुर कफेन में आयोजित इस आम महोत्सव में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से आम किसान और नर्सरी मैन पहुंचे. इस दौरान आम की करीब 200 प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई.
आम महोत्सव के आयोजक सुनील कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में पहली बार आम महोत्सव का आयोजन किया गया है, उन्होंने कहा कि 150 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है,लगभग 65 किस्मों के आम के पेड़ों को भी प्रदर्शित किया गया। इन आमों में करीब 35 विदेशी प्रजाति के आम भी शामिल थे, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से किसान आते थे. आम महोत्सव के दौरान सभी किसानों को आम के बेहतर रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।
Also Read: Pawan Singh House: पवन सिंह के घर में रात के अंधेरे में खिड़की खोलकर लाखों की चोरी