Nalanda Crime News : नालंदा में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के घर के पास जहर खाकर लगातार दूसरी बार आत्महत्या की कोशिश की है. लड़की के बाएं हाथ पर लिखा है कि हम जीना चाहते थे। मेरे जीवन मैं तुमसे प्यार करता हूँ। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं अपना शव इस नंबर पर भेज देना.मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के बाजार इलाके का है. विवाहिता अपनी भाभी के भाई से शादी करना चाहती है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
पति से विवाद के बाद विवाहिता अपने मायके में रह रही है। इसी दौरान लड़की की मुलाकात अपनी भाभी के भाई से हुई. दोनों फोन पर बातें करने लगे. इसी बीच विवाहिता को पता चला कि युवक की शादी दूसरी जगह तय हो गयी है.विवाहिता ने इसका विरोध किया और शादी का दबाव बनाने लगी। सोमवार को भी विवाहिता ने अपने प्रेमी के घर के पास जाकर फिनाइल पी लिया। इसके बाद उसके प्रेमी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बुधवार को वह फिर प्रेमी के घर पहुंची और कीटनाशक पी लिया। इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के पास जाकर बैठी थी. वहां मौजूद कर्मियों की नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. उन्हें तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रेमी कहता है…
“साल 2017 में उसकी बहन की शादी लड़की के भाई से हुई थी। इस बीच दोनों की कई बार मुलाकात हुई। अब वह उससे शादी करना चाहती है। जबकि उसकी सगाई कहीं और हो चुकी है। वह पहले से शादीशुदा है।”
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. युवक का कहना है कि उसकी बहन की ननद उससे जबरन शादी करना चाहती है, जबकि उसकी शादी कहीं और हो चुकी है। फिलहाल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा