Shaheed Diwas 2025: भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान सपूत एवं क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। इस ऐतिहासिक दिन पर आजादी की अलख जगाने वाले दीपक भगत सिंह ने हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया और अपने प्राण त्याग दिये। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भगत सिंह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने अंग्रेजों के विरोध में मरना स्वीकार किया लेकिन घुटने नहीं टेके।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
ये बातें वार्ड 47 के संदलपुर अखाड़ा और वार्ड 55 के चाणक्य नगर में शहीदी दिवस पर आयोजित जन सुराज विस्तार बैठक में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते है। वे जिस ओर चलने का रुख कर लेते हैं जमाना वैसे ही आगे निकल पड़ता है।
बैठक में भगत सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। उन्होंने आगामी 11 अप्रैल को नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ जनसुराज का “बिहार बदलाव रैली” में गाँधी मैदान,पटना चलने का आह्वान किया। वंदना कुमारी ने कहा कि सभी को मिलकर प्रशांत किशोर के लीडरशिप को मजबूती प्रदान करना है। मीटिंग में वार्ड स्तर पर जन सुराज को मजबूती प्रदान करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
Also Read: Madhubani News: मधवापुर में छात्र प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन
इसके उपरांत “जन सुराज आयेगा पांच चीज हो जायेगा” का पैंपलेट और कैलेंडर भी सभी लोगों के बीच वितरित किया गया। जन सुराज विस्तार बैठक में नरेंद्र प्रताप सिंह, आकाश, मनौरी साहनी, रविन्द्र, प्रियरंजन, सोनी ठाकुर और मुकेश कुमार उपस्थित रहे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।