Bokaro PNB Branch : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय में शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिजली बोर्ड के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. मंडल प्रमुख राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पहले बिजली पानी से बुझाई जा रही थी। जिससे ऐसा लग रहा था कि मौसम के कारण दिक्कत हो रही है, लेकिन अचानक धुआं निकलता नजर आया. जांच में पता चला कि आग इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। उस वक्त ऑफिस में करीब 45 कर्मचारी काम कर रहे थे.
जिन्हें तुरंत आपातकालीन निकास द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पंजाब नेशनल बैंक प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कर्मचारियों ने बैंक में रखे अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया।महज 2 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
घटना के बाद बैंक प्रशासन ने पैनल की जांच के लिए बिजली विभाग को सूचना दे दी है. मंडल प्रमुख ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपाय और कड़े किये जायेंगे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली.
Also Read : Jatiya janganana : बिहार में जातीय जनगणना पर सियासी घमासान, श्रेय लेने की होड़