Darbhanga News: घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन पंचायत के देथुआ गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी. रात करीब 12 बजे अचानक संतोष यादव, भूना यादव व संजीत यादव के घर में आग लग गयी. जिससे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में एक दुधारू भैंस भी जलकर मर गयी. आग की चपेट में आने से 22 वर्षीय महिला विभा देवी गंभीर रूप से झुलस गयी.
उसे तुरंत घनश्यामपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे पीएमसीएच भेजा गया है. यह घटना विभा देवी के छह माह के बेटे तनीष कुमार के परिवार के लिए काफी दुखद है. घनश्यामपुर थाना पुलिस व राजस्व कर्मचारी व मुखिया प्रतिनिधि अरशद जी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से बात की. प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है.
विभा देवी के पति और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. पीड़ित परिवार को प्रशासन और स्थानीय लोगों से मदद मिल रही है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. घनश्यामपुर थाना पुलिस और राजस्व कर्मचारी पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है.
Also Read: Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन
इस घटना से देथुआ गांव में शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित परिवार को इस मुश्किल घड़ी से उबरने में मदद की जाएगी.