Bokaro News : बोकारो में सड़क किनारे मिली दवाइयां को जलाकर किया गया नष्ट, दवाई को किसके निर्देश पर जलाया गया । इसकी जानकारी किसी को नहीं। क्या सबूत मिटाने का यह प्रयास है सवाल बड़ा है। Bokaro आईटीआई मोड से रामगढ़ नेशनल हाईवे जाने वाले फोरलेन किनारे भारी मात्रा में एक्सपायर और एक्सपायर से कुछ महीने बाकी दवाइयां को फेंका गया था। मामला सामने आने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर पुतली बिलुंग नाम मौके पर पहुंच कर सैंपल कलेक्ट कर मामले की जांच करने की बात कही थी। दवाई का रिपोर्ट आने से पहले ही सड़क किनारे फेकी गई दवाई को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया है।
आग किसने लगाई और किस मकसद से लगाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है ।क्योंकि ड्रग इंस्पेक्टर ना तो फोन उठा रही है और ना ही फोन का जवाब दे रहे हैं बोकारो के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने इसे गंभीर मामला बताया है और उन्होंने बताया कि दवाई कहां से और किसके द्वारा सड़क किनारे फेंका गया यह जांच का विषय है ।
उन्होंने कहा कि इसकी जांच Bokaro ड्रग इंस्पेक्टर ही कर सकते हैं और पूरी जानकारी उनके द्वारा दी जा सकती है। दवाई को आग लगाकर जलने पर उन्होंने कहा कि इस तरह दवाई को जलाया नहीं जा सकता है। नियम कमेटी बनाकर उसे गड्ढा खोदकर गाड़ देना चाहिए
Also Read : सिल्ली MLA Amit Mahato ने छात्र-छात्राओं के बीच किया साइकिल वितरण