Saraswati Puja Nalanda: नालंदा जिले के राजगीर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओम केशव के नेतृत्व में कन्वेंशन सेंटर राजगीर में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी.एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन व पुलिस के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता होनी चाहिए.
एसडीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में जहां भी पूजा पंडाल बनाये जाते हैं, पूजा का आयोजन किया जाता है, उन्हें हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा तथा डीजे के उपयोग पर सख्त पाबंदी रहेगी। जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजकों को लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा कहीं भी कोई अप्रिय सूचना मिले तो पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दें। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल सूचित करें।
तो उसपर अबिलम्ब कारबाई करें,क्षेत्र में ये सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी सूरत में डीजे का प्रयोग नही हो।पकड़े जाने पर शख्त कारबाई करना सुनिश्चित करेंगें ।
संजीव कुमार बिट्टु
राजगीर (नालंदा)