Darbhanga News: दरभंगा आयुक्त प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर आयुक्त-सह-अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार ने आयुक्त को आपत्ति से संबंधित 04, बिना आपत्ति के 69 आवेदन, रिफंड के 02 तथा अन्य 01 मामले की जानकारी दी.
बैठक में स्टेज कैरिज बस के परमिट के लिए प्राप्त आवेदन एवं प्रस्तावित समय सारणी के प्रकाशन के बाद निर्धारित समयावधि में 69 आवेदनों पर अनापत्ति तथा आपत्ति से संबंधित 04 मामले प्राप्त हुए। इनमें से तीन आवेदन स्वीकृत किये गये, कुल 72 प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा एक प्रकरण अगली बैठक में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आयुक्त द्वारा दो आवेदनों को वापस लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि वाहन मालिक परमिट की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. आयुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव को संबंधित वाहन मालिक को नोटिस लगाने का निर्देश दिया.
बस स्टैंड में गड्ढे को लेकर वाहन मालिक ने दरभंगा आयुक्त से मोटर वाहन की मांग की. आयुक्त ने नगर आयुक्त को बस स्टैंड को मोटराइज्ड करने का निर्देश दिया. बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: Darbhanga News: बहादुरपुर में प्रशांत किशोर करेंगे जनसभा को संबोधित – मो. आमिर हैदर