Katihar News: कटिहार बाढ़ का रेड जोन कहा जाने वाला है. चुनावी साल में बाढ़ से पहले ही सियासी घमासान शुरू हो गया है. दरअसल, कटिहार का यह इलाका गंगा, महानंदा और कोशी नदियों से घिरा हुआ है, इसलिए हर बार इस इलाके के लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है.
इस बीच बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सह कटिहार प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बब्लू के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन विभाग की एक अहम बैठक आयोजित की गई और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई.लेकिन उसी बैठक में मौजूद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कटिहार के एक बड़े इलाके में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर लूट की तैयारी के लिए ही ऐसी बैठकें की जाती हैं.
उन्होंने बाढ़ को लेकर प्रशासनिक सभी कार्यों में प्रतिनिधियों से निगरानी करवाने का मांग किया हैं, वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के इस आरोप पर कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पूर्णिया संसद विपक्ष में है इसीलिए उनके द्वारा ऐसे आरोप बेवजह लगाकर सिर्फ सुर्खिया बटोरने की कोशिश की जा रही है. कुल मिलाकर बाढ़ से पहले ही कटिहार में बाढ़ को लेकर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है.
Also Read: NEET UG 2025 का रिज़ल्ट जारी, इस बार बिहार से टॉप 100 में कोई नहीं ,मुस्कान बनी स्टेट टॉपर











