Fashion Show Feel Star Dhanbad: अप्रैल माह में कोयलांचल की पावन धरती पर होने जा रहे मेगा फैशन शो feel star प्रेजेंट्स मिस्टर एंड मिस इंडिया 2025 का आगाज हो चुका है. जो इस प्रकार के सभी शो का सरताज होने वाला है. इस कार्यक्रम के संयोजक हैं इंटरनेशनल क्लॉथिंग ब्रांड फील् स्टार जो पूर्ण स्वदेशी होने के बावजूद इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पहचान और बुलंदी का परचम लहरा रहा है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में feel stat co.के प्रबंध निदेशक श्रीमती पूनम नंदन ने बताया कि यह भले ही धनबाद जैसे छोटे शहर में होने जा रहा है. परंतु यह शो बहुत बड़े स्तर पर आयोजित होने वाला है, जिसमें अब तक संपूर्ण भारत के लगभग 20-21 राज्यों से आवेदकों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और शेष राज्यों से भी आवेदक जानकारी लेने हेतु निरंतर फोन के माध्यम से संपर्क में लगे हुए हैं.
इस मेगा शो की खासियत यह है कि इस शो की जज है मिस आयरलैंड- जो बाघा जतिन फिल्म की एक्ट्रेस भी रह चुकी है. मिस अलेक्जेंड्रा जो प्रतिभागियों को जज करने के अलावे उन्हें स्पेशल ग्रूमिंग देगी तथा विजेताओं को सम्मान स्वरूप स्वयं के हाथों से ट्रॉफी / क्राउन प्रदान करेगी. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता के सभी कैटिगरी के सभी विनर को एक-एक स्कूटी (कुल पांच) दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन जारी है दूर दराज के क्षेत्र से भी मॉडल अपना रजिस्ट्रेशन करने को उत्सुक एवं तत्पर नजर आ रहे हैं . इस शो में शिरकत करने के लिए भारत के चौथी सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी आईएसएम धनबाद में 9 फरवरी को ऑडिशन का आयोजन किया गया है. जो केवल आईआईटीयंस के लिए ही है, शेष सभी बाहरी कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन ऑडिशन की व्यवस्था फिलहाल जारी है. बताते चलें कि अब तक छह राज्यों में इस शो का ऑडिशन कंप्लीट हो चुका है. शेष बचे हुए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन ऑडिशन देकर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं. इस शो में मिस्टर, मिस, मिसेज एवं किड( मेल तथा फीमेल दोनों) सभी कैटिगरी के आवेदक भाग ले सकते हैं और सभी कैटिगरी के विनर को ट्रॉफी के अलावे एक-एक स्कूटी इनाम के रूप में दिया जाएगा.
इतना ही नहीं सर्टिफिकेट के अलावा बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या के एल्बम में काम करने का मौका, उनके अपने शहर में होर्डिंग तथा फिल् स्टार ब्रांड के लिए फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन पर फोटोशूट का मौका दिया जाएगा. रनर आप एवं सब टाइटल कैंडिडेट्स को भी ट्रॉफी सर्टिफिकेट तथा अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट में शूट के अलावा feel star के मैगजीन के पेज में जगह दी जाएगी. बाहर से आए कैंडिडेट्स को तीन दिनों तक रहने खाने की भी उत्तम व्यवस्था प्रदान की जाएगी, और मिस अलेक्जेंड्रा के द्वारा स्पेशल ग्रूमिंग दी जाएगी. इस शो से संबंधित विशेष जानकारी हेतु इन नंबरों पर :- 9262841410 & 7004997580 संपर्क कर इस मेगा शो का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है.