Nuh News : नूंह जिला के पल्ला गांव में स्थित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज(Mewat Engineering College) के ग्राउंड में सेक्विन के द्वारा मेवात इंटर विलेज गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.जिसमें जिले की ग्रामीण अंचल में रहने वाली बच्चियों के बीच यह टूर्नामेंट कराया गया।
आज इस लीग मैच का फाइनल मैच था जिसमें सामाजिक संस्था सेक्विन व रूप के सहयोग से यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। नूह खंड के गांव घासेड़ा (Ghaseda)और रोजकामेव(Roskamev) की 8 से 14 वर्ष तक की 120 लड़कियों के बीच यह टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें 15-15 की कुल दोनों गांव की 4 -4 टीम बनायीं गयीं।
इन 8 टीमों के बीच नॉक आउट मैच कराये गए। जिनमे 4 टीमों ने आज फाइनल मैच खेला गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ गौरव जैन निदेशक रूप ऑटोमोटिव लिमिटेड, सारा अब्दुल्लाह पायलट(sara abdullah pilot), संस्थापक और अध्यक्ष, सेक्विन, लोरा के. प्रभु संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर सेक्विन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सारा पायलट ने कहा कि 2009 में स्थापित सेंटर फॉर इक्विटी एंड इंक्लूजन (CEQUIN) एक अधिकार- आधारित और ‘विकास के लिए खेल’ दृष्टिकोण के साथ लैंगिक समानता की दिशा में काम करता है। काम करने के हमारे ध्यानाकर्षण क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा समाप्त करना और एजेंसी, स्वास्थ्य और भलाई, आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए रास्ते बनाना शामिल है।
हम एक समग्र ढांचे के माध्यम से काम करते हैं और लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षित और लैंगिक समानता वाले समुदाय बनाने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को शामिल करते हैं।