Darbhanga News: दरभंगा जिले में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव में शनिवार देर रात करीब 1:10 बजे 10 से 15 की संख्या में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। अपराधियों ने मो तुफैल अहमद के घर का गेट तोड़कर घुसपैठ की।
घर के सभी कमरे खोल कर लूटपाट की. वे महिलाओं के गहने और नकदी लेकर भाग गये. तुफैल अहमद ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे. करीब एक बजे गेट पर खट-खट की आवाज आई।उन्होंने पूछा कि कौन है, तो अपराधियों ने गेट तोड़ दिया. उसकी गर्दन पकड़कर धमकाया और उसकी बेटी को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे अतिथि के साथ कुछ न करें। इसके बाद उसे थप्पड़ मारा.
घर के एक बंद कमरे को निशाना बनाया गया. करीब 25 से 30 मिनट तक ताला तोड़ने का प्रयास चलता रहा. इस दौरान कुछ अपराधी छत पर, कुछ घर के अंदर और कुछ आंगन के बाहर खड़े थे. तुफैल के पोते को अपराधियों ने बांध कर रखा था. पत्नी और बेटी के गहने उतरवा लिए। लड़की के नाक और कान के गहने भी लूट लिये गये.
तुफैल ने बताया कि उनके पास ₹1500 नकद था, वह भी दे दिया। इसके बाद अपराधियों ने घर के सभी पेटी, बक्सा और गोदरेज खंगाल डाले। बैग में रखा ₹7000 भी ले गए। पत्नी, बेटी और बहू के सारे गहने लूट लिए गए। मुखिया प्रतिनिधि पप्पू ने बताया कि छह माह में छोटाइपट्टी पंचायत में यह तीसरी बड़ी घटना है. अपराधियों की संख्या अधिक थी. कुछ लोग छत पर थे, कुछ घर में लूटपाट कर रहे थे. घटना की सूचना पर दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।उनके साथ करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी।
Also Read: Hazaribagh News: डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे हज़ारीबाग़, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. तकनीकी सेल की मदद से कुछ लोगों की पहचान की गयी है. कुछ सबूत भी मिले हैं. एक और टीम बनाई जाएगी. बेलही गांव के लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.