Darbhanga News: शनिवार को उस समय भारी हंगामा हुआ जब आरएसएस की पाकिस्तान से तुलना करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ हिंदू संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस निकालने से रोकने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के अलावा जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे, जिला मंत्री बालेंदु झा, वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों का इलाज डीएमसीएच में कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम हिंदू संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से विवि थाने के पास से सर्वे कार्यालय के सामने मशाल जुलूस निकालने की पूर्व घोषणा की गयी थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. शनिवार शाम कर्मचारी सर्वे कार्यालय के सामने एकत्र हुए। इसी दौरान पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गये. अनुमति न होने की बात कहकर जुलूस रोक दिया। बताया जाता है कि इसके बाद विवाद शुरू हो गया. सदर एसडीपीओ अमित कुमार विश्वविद्यालय थाना, नगर थाना समेत कई थाने की पुलिस व विशेष बल के जवानों के साथ वहां पहुंचे.
गिरफ्तार करने की कोशिश में जवानों ने लाठियां भांजीं. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो मन्ना ने विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रशासन ने मशाल जुलूस की अनुमति नहीं दी है, इसलिए हम शांतिपूर्वक यहीं रहेंगे.इसी दौरान पुलिस ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस कर्मियों ने महिला कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां बरसाईं. पुलिस ने निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच होनी चाहिए.
दरभंगा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से DMCH जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।
साथ ही, अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टर्स से बात कर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए।#Darbhanga #BJP #DMCH pic.twitter.com/aSCYtM81B9
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) June 7, 2025
वही मंत्री जिबेश कुमार ने दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से DMCH जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही मंत्री जिबेश कुमार ने अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टर्स से बात कर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं ।
Also Read: Bokaro News: बोकारो में तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को कुचला, तीनों की हालत गंभीर