Bihar News: नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा आरा पहुंचे. मंत्री ने रिमोट से करोड़ों रुपये की लागत से बन रही सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर मेयर इंदु देवी, डिप्टी मेयर पूनम देवी, एमएलसी राधाचरण सेठ, एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
उद्घाटन के बाद जैसे ही मंत्री जीवेश मिश्रा बैठक के लिए समाहरणालय सभागार में गये, वार्ड पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक कलक्ट्रेट परिसर में हंगामा होता रहा। आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप ने किसी तरह वार्ड पार्षदों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
Also Read: Ranchi Crime News: अभी अभी रांची सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रा ने की आत्महत्या
वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लालू कुमार ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर मंत्री जीवेश कुमार से मिलना चाहते थे, लेकिन वे नहीं मिल पाये. इसके बाद हम कलक्ट्रेट आये जहां बैठक हो रही है. वार्ड पार्षद प्रदीतद्दी समेत वार्ड पार्षदों को बैठने तक नहीं दिया गया.
आज आरा से डुमरांव जाने के क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता साथियों और स्नेहीजनों से मिले आत्मीय सम्मान से अभिभूत हूं।
संगठन के साथियों और जनता से मिला प्यार-सम्मान ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।#Bihar #Dumrav #JibeshKumar pic.twitter.com/CaEGtA9LG5
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) September 1, 2025