Darbhanga News: बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर लगे मारपीट के आरोप के बाद जीवेश कुमार ने दरभंगा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक तरफ जहां खुद को निर्दोष बताया. तेजस्वी यादव के नकली दवा बेचने पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने वाले हैं. और दो से तीन दिन के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि दरभंगा के सर्किट हाउस में कल रात यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी के साथ हुई मारपीट की घटना पर अपनी सफाई दे रहे थे.
वहीं मंत्री जीवेश कुमार ने अपने मोबाइल में जाले विधानसभा क्षेत्र से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले डॉ. मस्कुर अहमद रहमानी की फोटो दिखाते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरी हत्या की साजिश रची है. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी कृपा से कल रात उनकी जान बच गयी. उन्होंने बताया कि कल रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष और स्कार्ट गाड़ी के साथ निकले थे. उसके बाद यह घटना घटी. इस मामले की गहनता से जांच की जायेगी. दोषी पाए जाने पर वह सजा भुगतने को तैयार हैं।’
जीवेश कुमार ने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ तेजस्वी यादव सिंहवाड़ा आये थे. ऐसी ही संजीदगी के साथ मुजफ्फरपुर जिले के कांटी चले जाइये. जहां इजराइल मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उस पर भी अपनी सहानुभूति दिखाने का काम करें. इसके बाद चंपा ने विश्वास के परिवार को खोजा और उनसे माफी मांगी. ठीक वैसे ही जैसे उनके पिता लालू प्रसाद यादव किसी नेशनल चैनल के पत्रकार को दो मुक्का मार दें तो नाचकर गिर पड़ते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी उनसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे भी सजा मिलनी चाहिए.