Sanjay Seth Threat News : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) को एक धमकी भरा मैसेज मिला,शुक्रवार को दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर एक धमकी,मैसेज में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पुलिस के अनुसार, यह मैसेज एक अनजान नंबर से भेजा गया। इस घटना के बाद संजय सेठ ने दिल्ली के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है
इसके साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी झारखंड के DGP को भी दी है। मैसेज के अंत में ‘लाल सलाम’ लिखा गया है। मैसेज मिलने के वक्त मंत्री संजय सेठ दिल्ली में ही थे। देर शाम तक उनका रांची आने का कार्यक्रम भी था लेकिन धमकी भरे मैसेज के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया
Also Read : समस्तीपुर के Warisnagar प्रखंड में 55 वर्षीय व्यक्ति की गला घोटकर हत्या