Muzaffarpur News: खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से जहां एक नाबालिग दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की लड़की के साथ उसी गांव के दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया और फिर जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे लड़की बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद दरिंदों ने उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पीड़िता जख्मी हालत में सीतामढी के पुपरी थाना क्षेत्र में मिली.
जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सीतामढी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़िता दलित लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी अपना मोबाइल ठीक कराने गई थी, तभी गांव के ही दो दुकानदार बदमाशों ने उसे दुकान में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे सीतामढी में फेंक दिया. वहीं मामले में एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि 27 जुलाई को लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दोनों नामजद युवकों को हिरासत में लिया गया है, लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है.
Also Read: Patna News: बिहार विधानसभा परिसर में घुसा पानी, पटना नगर निगम की खुली पोल