Jharkhand News: हज़ारीबाग़ में चौपारण प्रखंड के पंचायत कर्मा के ग्राम कर्मा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में बुधवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर में स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा ने भक्तों के हाथों से दूध और गंगा जल ग्रहण किया। इस अनोखी घटना ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया।
समाजसेवी अविनाश आर्या के प्रयासों से निर्मित इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्व में बड़े धूमधाम से हुआ था। बुधवार को जब श्रद्धालुओं ने नदी बाबा को दूध और गंगाजल अर्पित किया तो सभी के सामने प्रतिमा ने उसे पी लिया। यह दृश्य देखते ही श्रद्धालू हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे और मंदिर परिसर शिवमय हो गया।
भक्ति और आस्था का माहौल
चमत्कार की ख़बर फैलते ही आस पास के गांवों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं भजन कीर्तन में जुट गई और डमरू घंटे घड़ियाल की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर में देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहे।
Also read: Bihar News: लोहिया स्वच्छता अभियान में धांधली, मोहिउद्दीन पकड़ी का कचरा भवन एक महीने में जर्जर
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया
मौजूद श्रद्धालुओं ने इस घटना को भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद बताया। एक भक्त ने भावुक होकर कहा “ ऐसा नज़ारा जीवन में पहली बार देखा है नंदी बाबा ने हमारे हाथों से दूध और जल स्वीकार किया यह किसी वरदान से कम नहीं।” इस चमत्कारी घटना ने करमा सहित पूरे चौपारण क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था की नई लहर दौड़ा दी है।