Darbhanga: मिथिला विरोधी मानसिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मिथिलावादी पार्टी द्वारा आयोजित “मिथिला अधिकार युवा सम्मेलन” रविवार को दरभंगा में ऐतिहासिक जोश और संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया तथा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार गुलफाम रहमानी, श्री विकास पाठक, श्री सागर नवदिया, श्री प्रवेश झा, श्री राघवेंद्र रमण, श्री विजय श्री टुन्ना समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री अमित कुमार ठाकुर ने किया।
मुख्य वक्ता श्री अविनाश भारद्वाज ने अपने तीखे संबोधन में सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा,
“मिथिला के साथ वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से भेदभाव किया गया है। न बाढ़ नियंत्रण के स्थायी उपाय किए गए, न उद्योग-धंधे विकसित किए गए, न शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई ठोस पहल हुई। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिथिला विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं। अब मिथिला का युवा जाग चुका है, और सत्ता परिवर्तन का बिगुल बज चुका है।”
सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और क्षेत्रीय उपेक्षा, बेरोजगारी, पलायन तथा सांस्कृतिक विघटन के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। सभी ने एकमत से मिथिला विकास बोर्ड के गठन और मिथिला राज्य की स्थापना की मांग को आंदोलन का केंद्रीय एजेंडा बनाने का संकल्प लिया।
मिथिलावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विद्या भूषण राय ने कहा,
“यदि सरकार ने मिथिला के साथ हो रहे अन्याय को नहीं रोका और हमारी न्यायोचित मांगों को नहीं माना, तो युवा सड़क पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को चुनौती देंगे। अब या तो सम्मान दो, या सिंहासन छोड़ो।”
Also Read: राजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच थानों की टीम ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार
सम्मेलन के अंत में पारित सर्वसम्मति प्रस्ताव में सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र मिथिला विकास बोर्ड का गठन नहीं हुआ और मिथिला राज्य के विषय में सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी चुनावों में मिथिला के युवा निर्णायक भूमिका निभाते हुए सरकार को करारा जवाब देंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव नवीन साहनी, आदित्य मण्डल, गौतम चौधरी, रौशन भारद्वाज, जुगनू मण्डल, संजय झा, गोपाल झा, संतोष साहू, झमेली राम, अभिषेक यादव, अमन सक्सेना, रमेश बाबा, रतन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।