Darbhanga: मिथिला स्टूडेंट यूनियन की डिग्री कॉलेज इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कॉलेज परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के सक्रिय छात्र नेता प्रशांत मिश्र एवं सुधीर कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा उपस्थित रहे।
बैठक में कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने गहरी चिंता व्यक्त की और अनेक मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर गौतम झा ने कहा कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराए जाएं, कक्षाओं का संचालन नियमित हो और छात्रों की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत अनिवार्य की जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मरों को कॉलेज परिसर से बाहर शिफ्ट करने, डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण, पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने, सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की।
प्रशांत मिश्र ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर नामपट्ट लगाने तथा सुरक्षा गार्ड की तैनाती की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लग सके। उन्होंने सेमिनार हॉल निर्माण की भी मांग की।
वहीं, सुधीर कुमार ने बॉयज कॉमन रूम में बैठने की बेहतर व्यवस्था, जनरेटर सुविधा, जिम की नियमित सफाई, समय पर खुलने की व्यवस्था और एक प्रशिक्षित ट्रेनर की नियुक्ति की मांग रखी। छात्र आयुष झा, अभिषेक झा (बमबम), आदित्य झा और अमित झा ने कॉलेज परिसर में साइबर कैफे एवं कैंटीन खोलने, साथ ही छात्रों को विश्वविद्यालय स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता दिलाने की आवश्यकता बताई।
बैठक में माधव झा, विक्की मिश्र, उदय चंद्र झा, नीतीश झा, अभिनय झा, राहुल कुमार, मयंक झा, सौरव कुमार, मो० सद्दाम, आशीष झा समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Also Read: Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा ने हॉकी का खिताब जीता…
बैठक के अंत में गौतम झा ने घोषणा की कि यदि कॉलेज प्रशासन शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो संगठन एक विशाल छात्र आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 21 मई को कॉलेज इकाई का औपचारिक गठन कर आंदोलन की तिथि घोषित की जाएगी।
“छात्रों के हितों की लड़ाई हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे। संगठन हर छात्र की आवाज बनेगा,”—गौतम झा, प्रखंड अध्यक्ष, मिथिला स्टूडेंट यूनियन।