Madhubani: मिथिला नव वर्ष और जुड़ शीतल के अवसर पर सतुआइन पर्व के शुभ अवसर पर मधुबनी जिले में मिथिला वाहिनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर सत्तू शर्बत का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार जिले के अलग-अलग प्रखंडों में किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पारंपरिक पर्व को उल्लास के साथ मनाया।
पंडौल प्रखंड मुख्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक दुर्गानंद यादव और सह संयोजक मोहन साहु तथा बजरंगी कुमार दास ने किया। वहीं सरिसवपाही स्थित एमएलएस कॉलेज के समीप बजरंग चौक पर आयोजित वितरण कार्यक्रम का संचालन संयोजक झूलन चौपाल, सह संयोजक हरखू झा, जितेन्द्र मंडल, राजू चौपाल और पंकज झा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को सतुआइन पर्व और मैथिल नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी न सिर्फ संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है, बल्कि ‘गुलाबीमय मिथिला’ अभियान के तहत जन-जागरूकता लाने का भी कार्य कर रही है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता सीता नवमी तक अपने घरों में गुलाबी ध्वज लगाते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
मिहिर झा ने इस अवसर पर राजा सलहेस जन्मोत्सव का भी स्मरण किया और कहा कि मिथिला वाहिनी अपने महान नायकों, विद्वानों और महापुरुषों की स्मृतियों को जीवित रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी गौरवशाली विरासत की जानकारी मिल सके।
Also Read : हरलाखी के हाट परसा गांव में 151 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा, सलहेश पूजा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
सरिसवपाही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यानंद ठाकुर, हरिश्चंद्र मंडल, शरद झा, धर्मदेव ठाकुर, मनोज यादव, बैजू महतो और गिरिंद्रकर झा ने भी अपने विचार साझा किए और उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए और सभी ने सत्तू शर्बत का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुयश प्रत्युष, शिवम झा, विजय, बैजू मुखिया समेत कई स्थानीय कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सुमित कुमार राउत