Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है. मशहूर लोक गायिका और मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर अब राजनीति के मैदान में उतर गई हैं. एनडीए गठबंधन से अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद वह पहली बार दरभंगा पहुंचीं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
इस मौके पर मैथिली ठाकुर काफी भावुक नजर आईं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. वही मीडिया से बात करते हुई मैथिली ठाकुर ने कहा “भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जनसेवा का जो अवसर दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने संगीत को 25 साल समर्पित कर दिए हैं, अब मेरा लक्ष्य जनसेवा है।”
मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने से मिथिला क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. राजनीतिक विश्लेषक इसे एनडीए का रणनीतिक कदम मान रहे हैं, जो युवा और सांस्कृतिक पहचान को एक साथ लेकर चलने की कोशिश है. मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता और क्षेत्रीय पकड़ को देखते हुए अलीनगर सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.