Nalanda News: नालंदा के पावापुरी में जहर खाने से एक ही परिवार के पांचों सदस्यों की मौत हो गई है. घर के मुखिया धर्मेंद्र कुमार की भी शनिवार की देर रात पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे पहले शुक्रवार की रात धर्मेंद्र की पत्नी सोनी कुमारी, दो बेटियों और एक बेटे की मौत हो गयी थी. पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को सल्फास की गोलियां देने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने वाला धर्मेंद्र कर्ज से परेशान था। धर्मेंद्र ने दो लोगों से 5 लाख 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था. उन्हें हर महीने 10 फीसदी ब्याज पर 55 हजार रुपये चुकाने पड़ते थे.
ब्याज न चुका पाने के कारण सूदखोर धर्मेंद्र और उसके परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे। साहूकारों ने धर्मेंद्र की पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। यह सब देखकर धर्मेंद्र ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने के बारे में सोचा। कपड़े का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा था और साहूकार ब्याज के पैसे के लिए परिवार को परेशान कर रहे थे।
शुक्रवार देर शाम सल्फास की गोलियां खाने से दो बेटियों दीपा और अरिमा की मौत हो गई। जबकि मां सोनी कुमारी और बेटे शिवम की भी देर रात मौत हो गयी. शनिवार को सभी शवों को सोनी कुमारी के मायके बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव ले जाया गया. जहां से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए बाढ़ स्थित उमानाथ घाट ले जाया गया. जहां छोटे बेटे सत्यम ने मां, भाई और दो बहनों को मुखाग्नि दी।
Also Read: Nalanda News: नालंदा में एक ही परिवार के पांच लोगों ने कर्ज के चलते खाया जहर
नालंदा एसपी भरत सोनी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया है और पुलिस अधिकारी को सभी संभावित बिंदुओं पर गहन जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. धर्मेंद्र के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नालंदा से संजीव कुमार बकी रिपोर्ट