Bihar News: मिथिलावादी पार्टी ने अपने महत्वाकांक्षी अभियान “मिशन बेनीपुर” के तहत रविवार को “जन संवाद यात्रा” की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज की अगुवाई में यह यात्रा बेनीपुर विधानसभा के प्रथम बूथ तरौनी से आरंभ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रकवि बाबा नागार्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर स्थानीय नेता सुभाष झा, पार्टी कार्यकर्ता और संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण सम्पन्नता लौटाना, शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत करना, रोज़गार सुनिश्चित करना और पलायन की समस्या का समाधान करना है। इस दौरान अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा-
“ मिथिला का गौरव और बेनीपुर की धरोहर तभी सुरक्षित रह पाएगी जब हर नौजवान शिक्षा और रोज़गार से जुड़े, हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले और क्षेत्र के हक़ के लिए मज़बूत राजनीतिक संघर्ष खड़ा हो”
उन्होंने स्पष्ट किया कि “जन संवाद यात्रा” केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता और नेतृत्व के बीच सीधा संवाद है। यात्रा के दौरान मिथिला विकास बोर्ड की स्थापना, शिक्षा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और स्थानीय स्तर पर उद्योग- कारख़ानों की स्थापना जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Also Read: Darbhanga News: केवटी विधानसभा के पिंडारूच में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
ग्रामीणों ने यात्रा के दौरान अपनी प्रमुख समस्याएं भी सामने रखीं- स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अस्पतालों में डॉक्टर व दवाओं का अभाव, कृषि संकट, बेरोजगारी और पलायन। भरद्वाज ने भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को पार्टी की प्राथमिकता में रखा जाएगा और सरकार पर ठोस दबाव बनाया जाएगा।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में कहा कि बेनीपुर कभी मिथिला का सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक केंद्र था, लेकिन उपेक्षा और असमान विकास के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया है। “मिशन बेनीपुर” इसी गौरवशाली पहचान को पुनर्स्थापित करने का संकल्प है।
“जन संवाद यात्रा” 14 सितंबर तक बेनीपुर विधानसभा के गांव- गांव और टोले-टोले तक पहुंचेगी और देवकुलीधाम स्थित बाबा द्रवेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में पूजा- अर्चना के साथ संपन्न होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, रोज़गार और विकास की इस लड़ाई में आगे आएं। यात्रा की शुरुआत ने बेनीपुर और मिथिला की राजनीति में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया है।