Darbhanga News: मिथिलावादी पार्टी के नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में शनिवार को कंसी पंचायत में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करायी.शिविर में बीपी, शुगर, वज़न, ब्लड टेस्ट आदि की निःशुल्क जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाएं भी वितरित की गईं.इस विशेष अवसर पर डॉ. रहमान, डॉ. मजहर, डॉ. झुंझुनू, डॉ. पार्वती समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। जिस मरीजों की गंभीर समस्या है उन्हें प्रत्येक शुक्रवार को डीएमसीएच में खड़े होकर इलाज करवाया जाएगा ।। उनके बेहतर स्वास्थ व्यवस्था के लिए अभिषेक कुमार झा प्रत्येक शुक्रवार को डीएमसीएच में रहते है ।
शिविर का उद्घाटन स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार, मिथिलावादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अभिषेक कुमार झा ,अदिति नर्सिंग होम के संचालक कुणाल कुमार ,दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष श्री भोगी मिश्र, तथा समाजसेवी भगवान झा के करकमलों से हुआ। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और इसे गाँवों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इसी कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए अदिति नर्सिंग होम को धन्यवाद । नर्सिंग स्टाफ में धीरेन्द्र जी, कृष्णा जी, लड्डू जी, प्रमोद जी, कृष्णकांत जी, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद साहिल शेख, तथा विशेष सहयोग में आलेन नेवी, शशिभूषण कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा।
मिथिलावादी के अभिषेक कुमार झा ने कहा— स्ववस्थ समाज ही समृद्ध समाज की नींव होता है। हमारा प्रयास है कि गाँव-गाँव में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें ताकि आम लोग समय रहते इलाज करा सकें। मिथिलावादी पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का संकल्प लेकर काम कर रही है।पंचायत स्तर पर टीम का नेतृत्व मनोहर मिश्रा, विजय कुमार पंडित, साजन मिश्रा, राहुल चौधरी, भोगी मिश्र और सुधीर मिश्र ने किया। पार्टी के नेता रोहित तिवारी ,सुमित महतो ,विजय सहनी , रणवीर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे
Also Read: Darbhanga News: घनश्यामपुर प्रखंड के देथुआ गांव में भीषण अगलगी, घर पूरी तरह जलकर राख











