MithilaWadi Party Padyatra : मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर मिथिलावादी पार्टी द्वारा आयोजित पद यात्रा आज चौथे दिन गौड़ाबौराम प्रखंड पहुंची.जहां विभिन्न गांवों में जबरदस्त स्वागत, अभिनंदन और सभाएं हुईं। आज की यात्रा का निर्देशन स्वयं राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र कुमार जी कर रहे हैं। आज की यात्रा कसरार, करकौली, प्रधान टोल, कुमाई, आसि, निशिहारा, बिशनपुर, आधारपुर, कन्हाई में रात्रि विश्राम करेगी. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता गोपाल चौधरी ने कहा कि मगध सरकार मिथिला के विकास में बाधा डाल रही है. पार्टी ने सरकार के सामने प्रभावी एजेंडा रखा है कि ‘मिथिला विकास बोर्ड’ का गठन अविलंब किया जाये, अन्यथा यही युवा विकल्प देगा और सरकार को उखाड़ फेंकेगा.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मिथिला विरोधी सरकार वर्षों से मिथिला के गांवों की समृद्धि छीनने का काम कर रही है. किसानों के राज्य बोर्डिंग, बच्चों की शिक्षा के अधिकार और युवाओं के रोजगार को खत्म करने का काम किया गया है। यह सरकार शिक्षा नीति के मामले में पूरी तरह विफल रही है, रोजगार सृजन के लिए सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है. बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है, केंद्र और राज्य की शिक्षा नीति ने युवाओं को अंधकार में धकेलने का काम किया है.
इस पदयात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज , जिलाध्यक्ष श्री अमित कुमार ठाकुर , नवीन साहनी , गोपाल चौधरी, गौतम चौधरी , संतोष साहू , नीरज क्रांतिकारी , नारायण मिश्रा , शिवम प्रणब , सुमित माउबहटिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]