Jharkhand vidhansabha chunav को लेकर धुआंधार प्रचार जारी, मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) आज निरसा में करेंगे जनसभा को संबोधित, BJP प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए करेंगे वोट की अपील, 11 नवंबर को बहरागोड़ा और घाटशिला में कर चुके हैं चुनावी सभा…
वही मिशन झारखंड पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बाघमारा के कतरास में और झरिया विधानसभा के डिगवाडीह में जनसभा को करेंगे संबोधित, NDA प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनावी प्रचार…
वही झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लग रहा दिग्गजों का जमावड़ा, झारखंड में लगातार आ रहे BJP के स्टार प्रचारकों के काफिले, आज एक बार फिर झारखंड में झारखंड BJP के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भरेंगे हुंकार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कोयलांचल में तीन जगहों पर सभा, केंद्रीय कृषि मंत्री आज सिंदरी, टुंडी और गिरिडीह में करेंगे चुनावी जनसभा, शिवराज सुबह 10:30 बजे सिंदरी के कल्याण केंद्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान में करेंगे जनसभा, दोपहर 12:00 बजे से टुंडी में शिवराज सिंह चौहान की जनसभा, केंद्रीय कृषि मंत्री दोपहर 1:00 बजे गिरिडीह के कोवाड़ हटिया मैदान में सभा को करेंगे संबोधित…
वही बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता का झारखंड दौरा,रांची जिला के ओरमांझी ब्लॉक मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा
खिजरी से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार पाहन के लिए करेंगे वोट की अपील….
यह भी पढे : Jharkhand में थम गया चुनाव प्रचार, इन 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग