Ranchi News: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लाकड़ा पिछले 15 साल से इलाज करा रहे हैं। रांची दीपा टोली स्थित क्यूरस्टा हॉस्पिटल में विशेष मेडिकल टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है. ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के विधायक जयराम कुमार महतो उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे. अस्पताल प्रबंधक ने पौधा देकर उनका स्वागत किया. आईसीयू में भर्ती लकड़ा जी की स्थिति के बारे में न्यूरो विभाग के डॉ. संजय कुमार से विस्तृत जानकारी ली। विमल लकड़ा ने अपने परिजनों से मुलाकात की.
उनकी पत्नी कांति लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पैतृक गांव सिमडेगा में खेत में काम करने के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर गिर गये. सोमवार को उसे सदर अस्पताल सिमडेगा से क्यूरस्टा अस्पताल रांची रेफर कर दिया गया.विधायक से बातचीत के दौरान न्यूरो विभाग के डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सिर में खून का थक्का जमने का पता चला है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें आईसीयू में बेहतर इलाज दिया जा रहा है.
विधायक से मिलने पहुंचे संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि विमल लाकड़ा जी के स्वास्थ्य की खबर से हॉकी जगत, खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल है. आपके शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आपको बता दें कि इससे पहले श्री लकड़ा जी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए राज्यपाल संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई विधायक और सांसद पहुंचे थे.
Also Read: Deoghar News: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव से शहर गूंज उठा