Madhubani News : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई लोगों के असामयिक निधन की खबर सुनकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव पवन कुमार यादव और राजद पंडौल प्रखंड प्रधान महासचिव संजय यादव समेत अन्य मौजूद थे. विधायक समीर महासेठ ने शोक व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि विवेक और धैर्य बनाए रखकर समय बदलने में देर नहीं हुई है.
आपको बता दे कि विगत दिनों पचाढ़ी में भाजपा नेता प्रफुल्ल चंद्र झा की मां, राजेग्राम में सुधीर यादव एवं फौजी कुमुद रंजन झा, मधुबनी शहर में रामचंद्र नायक की धर्मपत्नी, पंचायत समिति सदस्य, उदय मुखिया की धर्मपत्नी, नवनाथ विश्वभर यादव की पुत्रवधु एवं शोभाकांत यादव के पिता रोहन यादव की आस्कामिक मृत्यु हो गई।
सुमित कुमार | मधुबनी