Kapali Municipal Council : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के डेमडुब्बी मदरसा के समिप कपाली नगर परिषद (Kapali Municipal Council ) के द्वारा लगाए जा रहे 10 हाईमास्क लाइट का विधायक सबिता महतो ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक सबिता महतो (Sabita Mahato) ने कहा की कपाली क्षेत्रों में कुल 10 जगह पर 55 लाख रुपए कि लागत से हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कपाली नगर परिषद क्षेत्र में रोशनी पर्याप्त मात्रा में रहे ।

इसलिए हाय मास्क लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर कपाली नगर परिषद के प्रशासक गोपी कृष्णा, सोभा रानी महतो, सरवर आलम, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, दिलीप महतो, मो अरशद, शेख फरीद, बुद्धेश्वर महतो, मो नौशाद, ललित महतो, सहायक अभियंता अजीत कुमार, नगर मिशन प्रबंधक राजन कुमार, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कक्षप, शकील अनवर मेहंदी, अभियंता वरुण कुमार दुबे, मोहम्मद सैफ, विजय बहादुर यादव, मनीष रंजन, रामचंद्र बालमुचू, प्रणव कुमार, प्रदीप कर्मकार,सीतांशु रंजन आदि उपस्थित थे।

Also Read : Ranchi में कड़ाके की ठंढ, 20-21 दिसंबर को बारिश की संभावना