Chandil News : Chandil में मनरेगा योजना के तहत 02 फरवरी 2025 से मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा था। जिसका समापन 08 फरवरी 2025 को हुआ। मनरेगा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कुकडू प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान बागवानी योजना के लाभुकों और बिरसा सिंचाई कूप प्रोत्साहन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही योजनाओं में योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाले मेट को भी सम्मानित किया गया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस दौरान कुकडू प्रखंड के बीपीओ रामलगन उरांव ने कहा कि मनरेगा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया व ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायतों में प्रखंड स्तर से एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]