Chapra News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जिले में चुनाव तैयारियों की जानकारी दी. जिलाधिकारी कहा कि चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जिले में भारतीय न्यायिक संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लागू कर दी गयी है, जिससे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो गयी है.
जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी.
ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में खलल डालने या कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Bhojpur News: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष ने बताया कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किये गये हैं, जिस पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा एक संदिग्ध वाहन भी जब्त किया गया है. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की.