Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जुलाई को पांच नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने साहेबगंज थाने में आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की पांचों बच्चियां अपने-अपने बिस्तर पर खेल रही थीं.
तभी एक युवक चॉकलेट देने के बहाने उसे बुरी तरह छूने लगा और पैसे का लालच देकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, तब नाबालिग लड़कियां भाग गईं और घर चली गईं. और उसने सारी बात अपने परिवार को बताई जिसके बाद परिवार ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है. पूरे मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Gumla News: गुमला के सरकारी स्कूल में बच्चों की किताबें जलाकर बनाया जाता है खाना