Darbhanga News: दरभंगा में हाल ही में मधुबनी सांसद अशोक यादव के बेटे अपने दरभंगा स्थित आवास से अजीबोगरीब तरीके से लापता हो गये थे. जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बीस घंटे के अंदर उसे सकुशल बरामद कर लिया. वहीं सीएम आर्ट कॉलेज के अंदर से मोनिका के लापता होने के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने से शहर के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
इस संबंध में कई संगठनों ने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है, जिसके भीतर मोनिका को सुरक्षित बरामद किया जाए, अन्यथा सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. दरअसल, 27 जून को मोनिका सीएम कॉलेज में क्लास अटेंड करने आई थी और सीसीटीवी कैमरे में कॉलेज के अंदर जाती दिख रही है. लेकिन वह बाहर निकलती नजर नहीं आ रही हैं, जिसके चलते कई संगठनों ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.
एमएसयू बेदारी कारवां समेत कई संगठन सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि मोनिका कहां गायब हो गईं? 24 घंटे के अंदर सांसद के बेटे की तलाश करने वाली दरभंगा पुलिस के पास छठे दिन भी कोई जवाब क्यों नहीं है? प्राचार्य इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है? उक्त मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा के पुलिस किस इंतजार में है, कब मोनिका बेटी को बरामद करेगी? क्या कालेज प्राचार्य या प्रशासन के दबाव में मोनिका की तलाश नहीं की जा रही है?
नज़रे आलम ने आगे कहा कि दरभंगा प्रशासन की अपनी छवि है, वह कभी किसी के दबाव में कोई काम नहीं करता, हमें उम्मीद है कि दरभंगा पुलिस जल्द ही मोनिका की बेटी को ढूंढ लेगी. हम किसी भी कीमत पर मोनिका का नजीब जैसा हश्र होने का इंतजार नहीं कर सकते। इसलिए हमारी एकमात्र मांग मोनिका की बरामदगी है।’उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर मोनिका की बरामदगी नहीं हुई तो ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां दरभंगा की सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा.
Also Read: Darbhanga News: छोटे भाई की शादी की तैयारी के लिए गांव आए युवक की पीट-पीटकर हत्या