Jharkhand News: जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर धनबाद प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष जिले में 500 से अधिक तालाबों का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक तालाब 2 से 3 एकड़ में बनेगा और सड़क किनारे तथा जलमीनारों के आसपास इनका निर्माण कर जिले की सुंदरता और जल संचयन क्षमता बढ़ाई जाएगी।
यह घोषणा उन्होंने धनबाद नगर निगम की ओर से न्यू टाउन हॉल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
पर्यावरण संरक्षण पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का ध्यान जल व पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित है। इसके तहत 5 से 10 लाख पौधों की रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि “ विस्तारीकरण के दौर में पर्यावरण और जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यदि अभी से ठोस क़दम उठाए गए तो आने वाले वर्षों में पानी और प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकेगी।”
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कम उपयोग, ई-वेस्ट प्रबंधन, भू-जल और तालाबों का संरक्षण तथा पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से स्वच्छ और हराभरा बनाया जा सकता है।
विशेषज्ञों की राय
वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण चुनौती भी है और अवसर भी। इसे सफल बनाने के लिए जन आंदोलन ज़रूरी है।
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से पिछले 5 वर्षों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पीएम-10 में 54% कमी और पीएम-2.5 में 20 माइक्रोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने औद्योगिक घरानों, संस्थाओं और नागरिकों से सहयोग की अपील की।
समारोह और प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में आईआईटी-आईएसएम के निदेशक शिव कुमार मिश्रा और बीबीएमकेयू विचार रखे।
Also read: Bihar News: अभी अभी बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 48 एजेंडों पर लगी मुहर
साथी फाउंडेशन ने स्वच्छता पर नृत्य प्रस्तुति दी, वहीं विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर, वाद-विवाद और मॉडल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु चौधरी प्रथम, आकांक्षा सलिल द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय रहीं।
वाद- विवाद में ऋषि रंजना प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय और प्रज्ञा प्रसाद तृतीय स्थान पर रहीं।
मॉडल प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम, डीएवी कोयला नगर को द्वितीय और सर्वमंगला पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला।
इसके अलावा जय धरती मां एनजीओ के रवि कुमार निषाद को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथि
समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, IIT-ISM के डॉ. सुरेश पांडियन एलुमलाई, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, प्रकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं और गणमान्य लोग मौजूद थे।