Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां-बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया। यह घटना चास के बंसीडीह के रहने वाले संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है.
थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें दूरभाष पर मामले की जानकारी मिली है. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और बंद कमरे से मां-बेटे को मुक्त कराया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संतोष कुमार की पत्नी के साथ कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसमें कानूनी प्रक्रिया के दौरान अशोक सिंह नामक व्यक्ति से आर्थिक लेनदेन हुआ था.
बताया गया कि संतोष कुमार ने पैसे खर्च कर दिए, जिसके बाद अशोक सिंह ने धमकी दी कि ‘संपत्ति बेचकर पैसे लौटाओ.’ इसी विवाद के कारण अशोक सिंह ने दोनों को क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा था. संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें और उनकी मां को कभी-कभी चावल, दाल या थोड़ा सा खाना दिया जाता था. कई बार वह बालकनी से मदद की गुहार लगाते थे.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर विधानसभा में मैथिली ठाकुर के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अशोक सिंह सेक्टर 3 के निवासी हैं और हाल ही में किसी अन्य मामले में उन्हें चिराचास थाना क्षेत्र से जेल भेजा गया है। संतोष कुमार CIP के मरीज हैं और कभी-कभी उनका व्यवहार असामान्य हो जाता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच व कार्रवाई की जायेगी. यह मामला न सिर्फ मानवता को झकझोर देने वाला है बल्कि पुलिस की चौकसी का भी बड़ा इम्तिहान बन गया है.