Danapur News: राजधानी पटना से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में बीस वर्षीय छात्र शिवम उर्फ बंटी को अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. मृतक बंटी के दादा ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से घर पर ही रहता है और पढ़ाई के लिए बाहर रहता है. रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये.
सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके पोते शिवम उर्फ बंटी का शव पड़ा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है. FSL किं टीम को भी बुलाया गया है। सीसीटीव भी खंगाला जाएगा । उन्होंने ये भे कहा कि हर पहलुओं पर जांच होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी जानकारी मिलेगी।
Also Read: Darbhanga News: नीतिश के राज में अभी भी 15% वाले लोगों का है राज- मंगनीलाल मंडल