Bihar News: बिहार के पर्यटन विकास और धार्मिक धरोहरों को नई पहचान देने वाली बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ 22 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। इस मौक़े पर नालंदा के माननीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार राजगीर स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे।
पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार के अनुरोध पत्र के बाद सांसद ने यह जानकारी साझा की। इस विशेष ट्रेन को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए लाभकारी
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन बौद्ध सर्किट के साथ साथ जैन और हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों को भी जोड़ेगी। गया, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, बिहार शरीफ, पटना, वैशाली और पारसनाथ जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचना अब और आसान होगा।
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी
उन्होंने कहा कि राजगीर से इस ट्रेन का जुड़ाव नालंदा की सभ्यता, संस्कृति और पर्यटन उद्योग को मज़बूती देगा। साथ ही यह ट्रेन नई दिल्ली-हावड़ा रूट को भी गया और पटना से जोड़ेगी जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सांसद की पहल
सांसद ने कहा कि वे इस मुद्दे को लगातार लोक सभा में उठाते रहे हैं और आज इसका शुभारंभ होना नालंदा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार और नालंदा के विकास को लेकर हमेशा संवेदनशील रहने और योजनाओं को ज़मीन पर उतारने के लिए धन्यवाद दिया। यह ट्रेन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए धार्मिक पर्यटन और संस्कृति की यात्रा का नया अध्याय लिखेगी।