Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन एवं मिथिला वादी पार्टी द्वारा रविवार को दरभंगा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 8 शुभंकरपुर मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या को लेकर संगठन के प्रतीक सत्संगी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में संस्था के अमन सक्सैना एवं अभिषेक कुमार झा उपस्थित थे।
प्रतीक सत्संगी इंद्र श्रीवास्तव एवं गोपाल कुमार भगत ने कहा कि दरभंगा शहर में पानी की गंभीर समस्या को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 26 जून को नगर निगम में एक बड़ा आंदोलन किया गया है. इसमें हमारी मांग है कि प्रत्येक वार्ड को तीन-तीन समरसेबल दिए जाएं, इसको लेकर शनिवार को शुभंकरपुर के स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें लोगों ने बताया कि शुभंकरपुर मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या है.
हैंडपंप से गंदा पानी निकलता है। पार्षद से कई बार गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं होने पर अब उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। करीब 60-70 घरों के लिए नल का जल बेहद जरूरी है, जिस पर निगम प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.
संगठन ने कहा की मुख्यमंत्री के साथ निश्चय योजना में हर घर नल का जल भी शामिल हैं दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बात करें. तो वहां भी लोगों को नल का पानी उपलब्ध है, ऐसे में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला नगर निगम अपने लोगों को साफ पानी तक मुहैया नहीं करा सकता, फिर हजारों करोड़ का टैक्स वसूलने वाला निगम किस काम का?
मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मांग है कि शुभंकरपुर में तत्काल समरसेबल पंप लगाकर सभी जरूरतमंद परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराया जाए साथ ही दरभंगा निगम क्षेत्र अंतर्गत जिस भी वार्ड मोहल्ले में पानी की समस्या है वहां समरसेबल पानी उपलब्ध कराया जाए।
Also Read: Muzaffarpur News: जमीन विवाद में एक युवक की गई जान, कई लोग घायल, पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया
जिसके लिए लगातार 26 जून को नगर निगम चलो आंदोलन की अपील आम लोगों से की जा रही है. बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों ने कहा कि 26 जून को शुभंकरपुर से सैकड़ों लोग इस आंदोलन में भाग लेंगे. इस बैठक में नवीन कुमार सत्संगी,आरिफ हुसैन, रणवीर कुमार, कैलाश सहनी,गोविंद कुमार सहनी, शम्भु प्रo साहू, प्रेम कुमार सत्संगी,बिनोद साह, लाल बाबू साह,अनीश कुमार, गया सहनी, कमल कुमार,सुमन, गोपाल कुमार भगत, अर्जुन कुमार, इंद्र श्रीवास्तव, अरमान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
भवदिय